2,000 से कम कीमत में ANC वाले ईयरबड्स, 100 घंटे चलेगी बैटरी, दीवाना बना देगा डिजाइन

Boat Nirvana Space Earphone: बोट निरवाना स्पेस डायमंड-लाइक कार्बन (DLC) ड्राइवर्स, AMI टेक्नोलॉजीज के साथ 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ आता है।

Boat Nirvana Space (image-Boa)

Boat Nirvana Space Earphone: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड BoAt ने अपनी नई ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन बोट निरवाना स्पेस (Boat Nirvana Space) को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरफोन 2 हजार से कम कीमत में आती है और इसके साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट है। इसमें 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। बड्स को सेलेस्टियल व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Boat Nirvana Space Price: कितनी है कीमत

बोट निरवाना स्पेस ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपये है। इसे 20 जुलाई से प्राइम डेज सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed