2,000 से कम कीमत में ANC वाले ईयरबड्स, 100 घंटे चलेगी बैटरी, दीवाना बना देगा डिजाइन
Boat Nirvana Space Earphone: बोट निरवाना स्पेस डायमंड-लाइक कार्बन (DLC) ड्राइवर्स, AMI टेक्नोलॉजीज के साथ 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ आता है।
Boat Nirvana Space (image-Boa)
Boat Nirvana Space Earphone: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड BoAt ने अपनी नई ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन बोट निरवाना स्पेस (Boat Nirvana Space) को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरफोन 2 हजार से कम कीमत में आती है और इसके साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट है। इसमें 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। बड्स को सेलेस्टियल व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Boat Nirvana Space Price: कितनी है कीमत
बोट निरवाना स्पेस ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपये है। इसे 20 जुलाई से प्राइम डेज सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।
Boat Nirvana Space Specifications: क्या है खासियत
बोट निरवाना स्पेस डायमंड-लाइक कार्बन (DLC) ड्राइवर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसमें क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। ईयरफोन में 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी मिलता है। इसके अलावा ईयरबड्स के साथ AMI टेक्नोलॉजीज के साथ 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है।
Boat Nirvana Space: बैटरी और कनेक्टिविटी
ईयरफोन को Boat Hearables ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन, 60ms लो लेटेंसी बीस्ट मोड जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी का कहना है कि बड्स में केस के साथ 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं बड्स को 15 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक चलाया जा सकता है। ईयरफोन मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। यानी ईयरफोन को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited