Scrap Uncle से ऑनलाइन बुक करें कबाड़ीवाला, जानें कैसे काम करता है ये ऐप

Scrap Uncle: अब कबाड़ बेचने के लिए आपको कबाड़ीवाले का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब एक ऐप की मदद से आप कबाड़ीवाले को अपने घर बुला सकते हैं।

Book Kabadiwala from Scrap Uncle App: अगर आपके घर में ऐसा बहुत सारा सामान इकट्ठा हो गया है जिसकी अब आपको जरूरत नहीं या वो अब आपके किसी काम का नहीं रहा, तो अब आप अपने कबाड़ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं जिसके लिए आपको केवल एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है Scrap Uncle

दिल्ली के रहने वाले मुकुल ने अपने इस ऐप को हाल ही में सोनी टीवी के चर्चित शो शार्क टैंक के सीजन-2 में पेश किया था। जिसमें मुकुल ने बताया कि कैसे हम इस ऐप के माध्यम से कबाड़ खरीदने वाले को अपने समय के अनुसार बुक करके घर बुला सकते हैं।

क्या है Scrap Uncle

कबाड़ आधुनिक होते महानगरों की एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। कबाड़ का सही प्रकार से निस्तारण नहीं हो तो ये डंपिंग ग्राउंड्स में पहुंच कर पहले से लगे ढेर को ही बढ़ाता है लेकिन कैसा हो कि आप कबाड़ी को ऑनलाइन माध्यम से बुक कर कबाड़ को घर से सीधे रिसाइक्लिंग प्लांट में भेज दें।

End Of Feed