इस इयरबड्स का करेंगे इस्तेमाल तो ड्रिल मशीन की आवाज भी नहीं सुन पाएगा सामने वाला

मार्केट में इयरबड्स के खूब सारे विकल्प ग्राहकों को ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इनमें से किस कीमत पर किसे चुनना है, ये काम कुछ जटिल होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं Boult X30 और X50 एयरबड्स के बारे में जो पैसा वसूल हैं.

चा इन्ें 40 चल है.

मुख्य बातें
  • Boult X30 और X50 इयरबड्स
  • कम कीमत पर पैसा वसूल डील
  • नॉइस कैंसिलेंशन में अव्वल नंबर

Boult X30 And X50 Earbuds: मार्केट में लंबे समय से इयरबड्स का ट्रेंड चल रहा है और कम कीमत पर कई सारी कंपनियां बेहतरीन प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेच रही हैं. इयरबड्स की ये खासियत होती है कि उसमें नॉइस केंसिलेंशन यानी आस-पास से आ रही आवाज लगभग खत्म हो जाती है और सामने वाले से बात करते समय सिर्फ आपकी आवाज उसे सुनाई देती है. इस समय भारतीय ग्राहकों को 1000-2000 के बीच जोरदार विकल्प मिल रहे हैं जिनमें बोल्ट के एक्स30 और एक्स50 इयरबड्स शामिल हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर इन्हें 40 घंटे तक चलाया जा सकता है.

बोल्ट ने इन दोनों इयरबड्स के साथ लंबा बैटरी बैकअप देने के साथ लंबी सर्विस देने वाली बैटरी भी दी है. अगर आप सिर्फ 10 मिनट इन इयरबड्स को चार्ज करेंगे जो अगले डेढ़ घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फीचर्स पर नजर डालें तो एक्स30 और एक्स50 के साथ 3 इक्वलाइजर मोड दिए गए हैं जिनमें हाईफाई, रॉक और बेस बूस्ट शामिल हैं. कंपनी ने इसके अंदर 10 मिमी का इन-बिल्ट ड्राइवर लगाया है जो कॉलिंग और म्यूजिक सुनते समय बखूबी काम करता है.

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed