Rishi Sunak: इस ब्रांड का हेडफोन इस्तेमाल करते हैं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कंपनी के सीईओ ने किया स्वागत

British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बच्चों के साथ बातचीत करने के लिए बोट हेडफोन का उपयोग करते देखा गया। बोट के सह-संस्थापक और सीईओ अमन गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुनक की पोस्ट का एक स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत में आपका 'बोट-बोट' स्वागत है।'

Rishi Sunak, Boat, Aman Gupta

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 'BOAT' कंपनी का हेडफोन पहने दिखे।

तस्वीर साभार : IANS

British PM Rishi Sunak: घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट (Boat) के सह-संस्थापक और सीईओ अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) को राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक में अपनी कंपनी के हेडफोन पहने हुए देखा। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आए सुनक ने शुक्रवार को ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया में छात्रों के साथ समय बिताया।

Twitter का नाम बदलने के बाद अब मस्क बदलने जा रहे हैं ट्वीट और रीट्वीट की भी पहचान, इस डेट से होगा लागू

पीएम सुनक ने बाद में ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। तस्वीरों में उन्हें बच्चों के साथ बातचीत करने के लिए बोट हेडफोन का उपयोग करते देखा गया। अमन गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुनक की पोस्ट का एक स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत में आपका 'बोट-बोट' स्वागत है।'

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने शनिवार को राजधानी में पत्रकारों से कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता सुरक्षित किया जा सकता है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत करनी बाकी है। इस बीच, इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस की राजकीय यात्रा के लिए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में आमंत्रित युवा उद्यमियों में गुप्ता भी शामिल थे।

शार्क टैंक इंडिया जज को इंडो-फ़्रेंच सीईओ फोरम में 'मेक इन इंडिया' और भारतीय स्टार्टअप के बारे में बोलने का सम्मान मिला। अमन गुप्ता और उनकी पत्नी प्रिया डागर इस साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चले थे और इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में ऐसा करने वाले भारत के पहले उद्यमी थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited