कब आएगा BSNL का 4G इंटरनेट, सस्ते में रॉकेट की स्पीड से मिलेगा इंटरनेट

BSNL 4G Launch Soon In India: BSNL ने अपने 'मेड इन इंडिया' 4G इंटरनेट के लिए टाटा और सी-डॉट के साथ कोलैबोरेशन किया है। बीएसएनएल ने टीसीएस, तेजस नेटवर्क और सरकारी स्वामित्व वाली आईटीआई से लगभग 19,000 करोड़ रुपये के 4G नेटवर्क परिनियोजन का आदेश दिया है। कंपनी का दावा है कि BSNL 4G इंटरनेट में यूजर्स सुपर फास्ट इंटरनेट मिलेगा।

BSNL 4G

BSNL 4G Launch Soon In India: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इस साल अगस्त में अपनी 'मेड इन इंडिया' 4जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के सूत्रों के अनुसार, BSNL ने हाल ही में 4जी इंटरनेट की टेस्टिंग की है, जिसमें अधिकतम 40 से 45 Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा एक्सेस देने का दावा किया गया है। इसके अलावा, भारत संचार निगम लिमिटेड ने पंजाब में स्वदेशी तकनीक पर निर्मित 4G सर्विस शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टेलीकॉम रिसर्च संगठन सी-डॉट के साथ कोलैबोरेशन किया है।

BSNL का 'मेड इन इंडिया' 4G इंटरनेट

कंपनी का दावा है कि BSNL 4G इंटरनेट में यूजर्स सुपर फास्ट इंटरनेट मिलेगा। टेस्टिंग में कंपनी ने अधिकतम 40 से 45 एमबीपीएस की गति से इंटरनेट डेटा एक्सेस किया है। टेस्टिंग 700 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर किया गया था। इसके अलावा, बीएसएनएल का पायलट प्रोजेक्ट पहले ही अपने 4G नेटवर्क में 8 लाख नए यूजर्स जोड़ चुका है।
End Of Feed