BSNL के सीएमडी पुरवार को नहीं मिला सेवा विस्तार, DoT अधिकारी रॉबर्ट को मिलेगा अतिरिक्त प्रभार

BSNL CMD P K Purwar: सीएमडी का प्रभार संभालने वाले पुरवार ने पांच साल के लिए विस्तार के लिए आवेदन किया था। बता दें कि दूरसंचार विभाग के अधिकारी रॉबर्ट जे रवि को दूरसंचार क्षेत्र में 34 वर्षों का अनुभव है।

BSNL

BSNL CMD P K Purwar: सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी के पुरवार को सेवा विस्तार देने से इनकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह प्रभार दूरसंचार विभाग (DoT) के वरिष्ठ अधिकारी रॉबर्ट जे रवि को दिया जा सकता है।

पांच साल के लिए विस्तार का किया था आवेदन

जुलाई, 2019 में पांच साल के लिए बीएसएनएल के सीएमडी का प्रभार संभालने वाले पुरवार ने विस्तार के लिए आवेदन किया था। आधिकारिक सूत्र ने कहा, “दूरसंचार विभाग बीएसएनएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार डीडीजी रॉबर्ट जे रवि को सौंपने पर विचार कर रहा है। वर्तमान सीएमडी द्वारा मांगे गए विस्तार पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।”

End Of Feed