BSNL Data Breach: बीएसएनएल के 29 लाख लोगों के डेटा लीक का दावा, डार्क वेब पर बेचा जा रही पर्सनल जानकारी

BSNL Data Breach: डेटा ब्रीच में यूजर्स के ईमेल एड्रेस, बिलिंग डिटेल्स, कॉन्टैक्ट नंबर और अन्य संवेदनशील डेटा के अलावा मोबाइल आउटेज रिकॉर्ड, नेटवर्क की जानकारी, ऑर्डर और ग्राहक से संबंधित अन्य जानकारियां शामिल हैं।

BSNL Data Breach

BSNL Data Breach: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 2.9 मिलियन (29 लाख) से अधिक लोगों के कथित तौर पर डेटा लीक होने का दावा किया गया है। हैकर्स ने डेटा लीक की एक धमकी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होने का दावा किया है। हैकर्स ने धमकी के साथ सैंपल डेटासेट का भी खुलासा किया है, जिसमें बीएसएनएल के फाइबर और लैंडलाइन यूजर्स की संवेदनशील जानकारी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: ये हैं व्हाट्सएप-इंस्टाग्राम-शेयरचैट के लिए सबसे स्पेशल क्रिसमस 2023 स्टिकर, करें डाउनलोड
संबंधित खबरें
End Of Feed