धमाकेदार प्लान: 1198 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी, हर महीने 3GB डेटा, कॉल्स और SMS भी

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 2 बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 2 बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 2 बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है (Photo-UnSplash)

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने फेस्टिवल सीजन में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ ऑफर्स को पेश किया है। ये नए प्लान्स देशभर के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए लागू होंगे और इनमें बेनिफिट्स भी अलग-अलग मिलेंगे। BSNL ने Diwali Offer 2022 के तहत 1198 रुपये और 439 रुपये वाले दो टैरिफ प्लान्स को पेश किया है। आइए जानते हैं डिटेल।
BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान
BSNL का 1198 रुपये का धमाकेदार दिवाली ऑफर उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए बढ़िया है जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ लॉन्ग-टर्म प्लान चाहते हैं। यूजर्स को इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों को हर महीने 3GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30SMS मिलेंगे। ये बेनिफिट्स महीने के अंत में एक्सपायर हो जाएंगे और आगे वाले महीने में फॉर्वर्ड नहीं होंगे।
BSNL का 439 रुपये वाला प्लान
BSNL के 439 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की यानी 3 महीने की है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैलिडिटी के लिए 300 SMS मिलेंगे। इस प्लान में डेटा बेनिफिट्स शामिल नहीं किए गए हैं। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो कॉलिंग ज्यादा करते हैं।
ऊपर बताए गए प्लान्स के अलावा BSNL दो एंटरटेनमेंट और गेमिंग वाउचर को भी लॉन्च किया है। BSNL के 269 रुपये वाले वाउचर में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा, रोज 100 SMS, अनलिमिटेड चेंज ऑप्शन के साथ BSNL ट्यून्स, challenges arena गेम्स और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स मिलेंगे। वहीं, 769 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को सभी बेनिफिट्स 269 रुपये वाले प्लान की ही तरह मिलेंगे। लेकिन, वैलिडिटी 90 दिनों की होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited