BSNL ने लो-लेटेंसी 5G कनेक्टिविटी के साथ 7 नई सर्विस की लॉन्च, जानें क्या होगा फायदा
BSNL New Services: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल सात नई सर्विस की शुरुआत की। बीएसएनएल की नई सेवाओं का अनावरण करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘बीएसएनएल सरकार का एक प्रमुख उद्यम है। नई सर्विस में लो- लेटेंसी वाली 5G कनेक्टिविटी सर्विस भी शामिल है।
BSNL Launches New Services
BSNL services: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कई नई सेवाएं पेश कीं। इसमें ‘स्पैम ब्लॉकर्स’ से लेकर ऑटोमेटिक सिम कियोस्क और डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवाएं शामिल हैं। बीएसएनएल ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए लो- लेटेंसी वाली 5G कनेक्टिविटी सर्विस भी शुरू की है। इसमें भारत में निर्मित उपकरणों और बीएसएनएल की टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया है।
सात नई सर्विस हुईं लॉन्च
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल सात नई सर्विस की शुरुआत की। बीएसएनएल की नई सेवाओं का अनावरण करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘ बीएसएनएल सरकार का एक प्रमुख उद्यम है। एक प्रमुख उद्यम जो हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं, सपनों तथा अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।’’
सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल वर्षों से विभिन्न उपलब्धियां हासिल करते हुए लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया, ‘‘परिदृश्य प्रतिस्पर्धी तथा समेकित होने पर बीएसएनएल नई चुनौतियों से पार पा लेगी।’’ सिंधिया ने इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बीएसएनएल ने अपना स्वयं का 4जी दूरसंचार ढांचा तैयार किया है, जिसे 5जी में बदला जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि बीएसएनएल टेक्नोलॉजी इनोवेशन में सदैव अग्रणी रहेगी।’’ मंत्री ने कहा कि अगले साल के मध्य तक बीएसएनएल के पास 1,00,000 4जी ‘साइट’ होंगी। उस समय कुछ ‘साइट’ पर 5जी सेवा होगी।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited