एलन मस्क से पहले BSNL ने बढ़ाई मुकेश अंबानी की टेंशन! खास सर्विस को किया लॉन्च

BSNL Satellite to Device service: यह सर्विस पारंपरिक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता को दरकिनार करते हुए सीधे यूजर्स के डिवाइस पर हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए एडवांस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है। इससे भारत में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है।

BSNL Direct-to-Device Satellite Service (image-istock)

BSNL Satellite to Device service: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक, मुकेश अंबानी की जियो के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। लेकिन इससे पहले सरकारी कंपनी BSNL ने जियो को टेंशन देते हुए अपनी सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च कर दी है। यह भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस भी है।

क्या है BSNL सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस

सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सेवा शुरू कर दी है। इससे भारत में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही, बीएसएनएल भारत की पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है जो सैटेलाइट के माध्यम से सीधे मोबाइल फोन को जोड़ती है। सरकारी टेलीकॉम ने इसके लिए अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी वायसैट (Viasat) के साथ पार्टनरशिप की है।

End Of Feed