रोजाना 2 GB डेटा का मजा लूटें 3 रुपये से भी कम में, दिनभर देखें HD Video
BSNL अपने यूजर्स के लिए एक जोरदार प्लान लेकर आया है जिसमें 3 रुपये से भी कम खर्च में आपको राजाना 2 GB डेटा मिलता है. यहां डेटा के अलावा फ्री कॉलिंग, फ्री एसएमएस और 300 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है.
प्रीपेड यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान आया है जिसमें 3 रुपये से भी कम खर्च 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
मुख्य बातें
- BSNL का नया धमाकेदार ऑफर
- 3 रुपये से भी कम में 2 जीबी डेटा
- 300 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी
BSNL Prepaid Plan: भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ग्राहकों के लिए जोरदार ऑफर्स लाते रहते हैं. जिओ और एयरटेल के अलावा अब बीएसएनएल भी जोरदार प्लान्स मुहैया कराने लगी है. ऐसे में अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी बचत का मौका लेकर आई है. प्रीपेड यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान आया है जिसमें 3 रुपये से भी कम खर्च 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जिओ और एयरटेल में अगर आप इतना डेटा रिचार्ज करते हैं तो आपको करीब 20 रुपये खर्चने होते हैं. इस कीमत के साथ बीएसएनएल का ये प्लान ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है.
3 जीबी डेटा सिर्फ 2.65 रुपये में
यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं 797 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जिसमें महज 2.65 रुपये में आपको रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा 300 दिन की वैलिडिटी भी यूजर्स को इस प्लान में मिलती है. डेटा और वैलिडिटी के बाद यहां फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस का फायदा भी इस प्लान में दिया जा रहा है. रोजाना 100 एसएमएस आप लोगों को भेज सकते हैं. हालांकि ग्राहकों इस प्लान में पहले दो महीने तक ही ये फायदा मिलने वाला है.
फोन लगाने और उठाने वालों को फायदा
बीएसएनएल का 797 रुपये का ये प्लान उन लोगों के लिए सबसे कारगर है जिन्हें सिर्फ कॉल लगाने और उठाने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत होती है. ये प्लान पहले दो महीने तक ग्राहकों को ये तमाम फायदे दे रहा है, तो अगर आप इंटरनेट, एसएमएस या फ्री कॉलिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते तो ये प्लान आपके लिए है. 300 दिन की वैलिडिटी में बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती और लगभग साल भर आपकी सिम एक्टिव रहती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited