BSNL लाया धांसू प्लान, 90 दिनों तक रोज मिलेगा 2GB डेटा और बहुत कुछ, जानें डिटेल
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है।
BSNL लाया धांसू प्लान
BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए रिचार्ज प्लान्स को शामिल किय है। ये नए प्लान 269 रुपये और 769 रुपये वाले हैं। ये दोनों लगभग एक जैसे ही बेनिफिट्स ग्राहकों को ऑफर करते हैं। हालांकि, इनकी वैलिडिटी अलग है। ये नए रिचार्ज प्लान उनके लिए बेहतर हैं, जो कम कीमत में अनलिमिटेड बेनिफिट्स चाहते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल।
BSNL का 269 रुपये वाला प्लान
संबंधित खबरें
बीएसएनएल के इस लेटेस्ट प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी मिलेंगे। कंपनी फ्री में BSNL ट्यून भी ऑफर करेगी। ऐसे में ग्राहक अपनी फेवरेट सॉन्ग को कॉलर ट्यून बना सकेंगे।
इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को इस प्लान के साथ Eros Now Entertainment, Challenges Arena games, Lystn Podcast Services, Hardy Mobile Game service, Lokdhun और Zing का भी सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है।
BSNL का 769 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस नए प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट्स और रोज 100SMS मिलेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही इस नए प्लान में ग्राहकों को Eros Now Entertainment और Lystn Podcast Services का एक्सेस भी मिलेगा।
BSNL की
ET टेलीकॉम की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL जल्द ही अपनी 4G सेवाओं को जारी करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 24 महीनों में रोलआउट का काम पूरा हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी TCS की साझेदारी में 5G पर भी काम कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited