'BSNL का सिम हो रहा है बंद!' क्या आपको भी मिला है ये मैसेज, जानें इसकी सच्चाई

BSNL Sim Card: पीआईबी की तरफ से इस मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। अपनी एक्स पोस्ट में पीआईबी ने कहा कि ऐसे मैसेज से सावधान रहें। ये यह नोटिस फर्जी है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता।

BSNL Sim Card

BSNL Sim Card: क्या आपको भी बीएसएनएल (BSNL) से कथित तौर पर एक नोटिस मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि आपका केवाईसी ट्राई द्वारा निलंबित कर दिया गया है और आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। यदि हां तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि बीएसएनएल ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। यह फेक है और स्कैम का नया तरीका है।

फ्रॉड मैसेज से रहें सावधान

पीआईबी की तरफ से इस मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। अपनी एक्स पोस्ट में पीआईबी ने कहा कि ऐसे मैसेज से सावधान रहें। ये यह नोटिस फर्जी है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता।

End Of Feed