आ गया BSNL का 5G यूनिवर्सल सिम कार्ड, अपनी पसंद से ले सकेंगे मोबाइल नंबर

BSNL Universal SIM Platform: सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि ओवर-द-एयर (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) प्लेटफार्म बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को तुरंत मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी पूरे देश में धीरे-धीरे 4जी नेटवर्क शुरू कर रही है।

Image- BSNL INDIA/ JYOTIRADITYA SCINDIA

BSNL Universal SIM Platform: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 4G और 5जीG पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफार्म पेश करेगी। इससे ग्राहक भौगोलिक दायरे के बिना सिम बदल सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर चुनने की सुविधा भी मिलेगी।

4G/5G में अपग्रेड हो जाएंगे सिम कार्ड

BSNL की इस नई टेक्नोलॉजी का फायदा यह है कि यदि आप BSNL की 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और भविष्य में टेलीकॉम कंपनी अपना 5G नेटवर्क लाती है तो आप इसी सिम की मदद से BSNL 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि ओटीए डिवाइस को टेस्टिंग डिवाइस से जोड़ने की विधि है। बीएसएनएल ने कहा कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित इस प्लेटफार्म का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया। इसमें त्रिची में आपदा ‘रिकवरी साइट’ भी शामिल है।
End Of Feed