जल्द लॉन्च होगा BSNL 4G, सरकार से और मिलेंगे 6,000 करोड़ रुपये

BSNL 4G: बीएसएनएल लगभग 22,000 बेस स्टेशन्स द्वारा कवर किए गए बहुत कम यूजर्स को 4G ऑफर करने में कामयाब रहा है। सरकार को अब उम्मीद है कि 100,000 साइट्स (जिनकी मदद से देशभर में 4G रोलआउट का टारगेट है।) 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा।

BSNL 4G

BSNL 4G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जल्द अपना 4G नेटवर्क रोलआउट कर सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने बीएसएनएल को और मदद देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने बीएसएनएल को 4G सर्विस शुरू करने में देरी के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित करने की योजना बनाई है। इस फंडिंग से 4G नेटवर्क गियर के लिए पूंजीगत व्यय में कमी को पूरा किया जाएगा।

जानें देशभर में कब शुरू होगा BSNL 4G

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को उम्मीद है कि 100,000 साइटों पर देशभर में BSNL 4G रोलआउट 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा, जो कि तय समय से 7 से 8 महीने लेट हो सकता है। इसके रोलआउट के लिए पहले इसी साल दिवाली का समय बताया गया था।

4G गियर के लिए मिल सकती है केंद्र की मदद

मामले से परिचित अधिकारियों ने बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) 4G गियर के लिए पूंजीगत व्यय में कमी को पूरा करने के लिए इस पूंजी निवेश की योजना बना रहा है, जिसका रोलआउट स्थानीय स्तर पर विकसित स्टैक के माध्यम से किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि DoT जल्द ही इसकी मंजूरी के लिए कैबिनेट से संपर्क करेगा।

End Of Feed