iPhone 15 पर 50 हजार का डिस्काउंट दे रहा Flipkart, लेकिन ये शर्त भी जान लीजिए

iPhone 15 Discount On Flipkart: iPhone 15 में दमदार कैमरा, शानदार डिस्प्ले और नया डिजाइन मिलता है। इसमें 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और चार्जिंग के लिए नया यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Apple iPhone 15

Apple iPhone 15

iPhone 15 Discount On Flipkart: फ्लिपकार्ट पर मेगा सेविंग डेज सेल चल रही है। यह सेल 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट आईफोन 15 के साथ दमदार डिस्काउंट दे रहा है। यदि आप पुराने आईफोन के बदले 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी आप 30 हजार से भी कम कीमत में iPhone 15 को अपना बना सकते हैं। चलिए जानते हैं iPhone 15 पर ऑफर और डिस्काउंट के बारे में...

iPhone 15 Price, Offers: कैसे मिलेगा 50 हजार का डिस्काउंट

iPhone 15, जिसकी मूल कीमत 79,900 रुपये है, फ्लिपकार्ट पर अब 65,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी डिवाइस पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट आपको नई खरीदारी पर और भी बेहतर डील के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा भी दे रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। हालांकि, आप केवल iPhone 14 Pro Max के साथ ही इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया बन जाएगा गूगल! Instagram पर आया AI फीचर, Meta ने शुरू की टेस्टिंग

आप किसी और फोन या आईफोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं। लेकिन फिर एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू कम हो जाती है। जैसे उदाहरण के लिए हमने अलग-अलग फोन के लिए एक्सचेंज ऑफर चेक किया। फ्लिपकार्ट iPhone 13 के साथ 26,000 रुपये और iPhone 14 के साथ 29,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दे रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट iPhone 14 Pro Max के एक्सचेंज पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू दे रहा था।

iPhone 15 Specifications: क्या है खासियत

iPhone 15 में दमदार कैमरा, शानदार डिस्प्ले और नया डिजाइन मिलता है। इसमें 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में A16 बायोनिक चिप का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और चार्जिंग के लिए नया यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited