सिर्फ 21,999 रुपये में iPhone होगा आपका, Flipkart ने कर दी घोषणा

Flipkart Big Billion Days 2024 Sale On iPhone: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2024 सेल के दौरान , Apple का iPhone 12 मिनी (64GB) 19,999 रुपये से कम कीमत पर बिकेगा। वहीं सेल के दौरान iPhone 11 को भी 21,999 रुपये की बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस कीमत पर 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को खरीदा जा सकेगा।

Flipkart Big Billion Days 2024 Sale

Flipkart Big Billion Days 2024 Sale

Flipkart Big Billion Days 2024 Sale: फ्लिपकार्ट पर 27 सितंबर को होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2024 सेल के दौरान iPhone को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने आईफोन 12 मिनी और आईफोन 11 को बहुत कम कीमत में उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। कई ऑफर्स को पहले ही लिस्ट किया जा चुका है। और हर दिन नए ऑफर्स को लिस्ट किया जा रहा है। यदि आप नया आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं और काफी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ शानदार डील्स के बारे में बता रहे हैं।

Apple iPhone 11 पर ऑफर

12 Mini ही एकमात्र ऐसा Apple iPhone नहीं है जिस पर बड़ी छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म साल की अपनी सबसे बड़ी सेल के दौरान iPhone 11 को भी 21,999 रुपये की बेहद कम कीमत पर बेचने के लिए तैयार है। डील की कीमतों का खुलासा Flipkart "सेल प्राइस लाइव" में किया गया है। इस कीमत पर 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को खरीदा जा सकेगा। वहीं iPhone 11 का 128GB वैरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बता दें कि iPhone 11 को 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि iPhone 12 के लॉन्च के बाद इसकी कीमत कम कर दी गई थी।

Apple 12 Mini

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2024 सेल के दौरान , Apple का iPhone 12 मिनी (64GB) 19,999 रुपये से कम कीमत पर बिकेगा। iPhone 12 मिनी के 128GB और 256GB वैरिएंट 24,999 रुपये और 29,999 रुपये में मिलेंगे। बता दें कि iPhone 12 मिनी को 64GB के लिए 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि 128GB और 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 74,900 रुपये और 84,900 रुपये है। ऐसे में आप बहुत कम कीमत में आईफोन खरीद सकते हैं।

iPhone 15 और iPhone 14 series

Apple ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतें भी कम कर दी हैं। बेस iPhone 15 मॉडल की कीमत अब 79,900 रुपये से घटकर 69,900 रुपये हो गई है। iPhone 15 Plus की कीमत अब 89,900 रुपये से घटकर 79,900 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफोन को भी फ्लिपकार्ट सेल में दमदार डिस्काउंट के साथ करीदा जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited