5G की रेस में BSNL भी बनेगा मिल्खा! केंद्र सरकार ने दिया 89,000 करोड़ का रिवाइवल पैकेज
BSNL को केंद्र सरकार ने दूसरा रिवाइवन प्लान देने की घोषणा की है जो 89,000 करोड़ रुपये का है। इससे पहले जुलाई 2022 में भी सरकार ने 4जी और 5जी सर्विस के लिए कंपनी को रिवाइवल पैकेज दिया था।
भारत सरकार ने बीएसएनएल को 5जी की रेस में बराबरी से दौड़ाने के लिए 89,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।
- बीएसएनएल को केंद्र सरकार की सौगात
- 89,000 करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज
- 4जी और 5जी सर्विस के लिए मिला पैकेज
BSNL Revival Package: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में 5जी की बहार आ चुकी है और जियो के साथ एयरटेल फिलहाल यहां सबसे बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। लेकिन भारत सरकार ने बीएसएनएल को 5जी की रेस में बराबरी से दौड़ाने के लिए 89,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल को दिया गया ये पहला रिवाइवल पैकेज नहीं है, पिछले साल भी सरकार ने जुलाई में कंपनी को 4जी और 5जी सर्विस देने के लिए बड़ा पैकेज अलॉट किया था। गौरतलब है कि एक समय मार्केट में बीएसएनएल का बोलबाला था और आज ये कंपनी घाटे में चल रही है।
जियो ने किया सबको पस्त
बीएसएनएल जहां इस रेस में बने रहने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी मार्केट में जियो का बोलबाला है। जियो ने इस कंपनी के साथ बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है और अब वोडाफोन-आइडिया साथ मिलकर काम करने पर मजबूर हैं। इतनी जोरदार प्रतिस्पर्धा में सिर्फ एयरटेल ही है जो खुदको रेस में बरकरार रखे हुए है। हालांकि बीएसएनएल में दोबारा जान फूंकने के लिए ये पर्याप्त पैकेज है जितने में कंपनी 5जी सर्विस को सही तरीके से यूजर्स तक पहुंचाने में सफल हो सकती है।
एमटीएनएल के शेयर्स चढ़े
केंद्र सरकार बीएसएनएल को इतना बड़ा रिवाइवल पैकेज देने वाली है, ये खबर मार्केट में आते ही एमटीएनएल के शेयर्स में बड़ा इजाफा देखा गया है। अभी मार्केट में एमटीएनएल का शेयर 13 प्रतिशत बढ़ोकर 22.43 रुपये पर आ गया है। कंपनी के एक शेयर का भाव 22.58 रुपये तक भी पहुंच गया था, हालांकि आप ये शेयर 19.90 रुपये पर खुला है। मंगलवार को यही शेयर 19.94 रुपये पर बंद हुआ था और इस समय एमटीएनएल का मार्केट कैपिटल 1,426.32 करोड़ रुपये बना हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited