अब इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सरकार ने 22,919 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

देश को इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 22,919 करोड़ रुपये की फंडिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में बड़े निवेश आकर्षित करना, क्षमता विकसित करके घरेलू मूल्य संवर्धन (डीएवी) और भारतीय कंपनियों को ग्लोबल वैल्यू चेन (जीवीसी) के साथ इंटीग्रेट करके एक मजबूत कंपोनेंट इकोसिस्टम विकसित करना है।

अब इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सरकार ने 22,919 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

Electronic Manufacturing: देश को इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 22,919 करोड़ रुपये की फंडिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इस स्कीम के अंतर्गत 59,350 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने, 4,56,500 करोड़ रुपये का उत्पादन करने तथा 91,600 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और अनेक अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित करने की योजना बनाई है, जिससे देश तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में आगे बढ़ सके।

क्या है योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में बड़े निवेश आकर्षित करना, क्षमता विकसित करके घरेलू मूल्य संवर्धन (डीएवी) और भारतीय कंपनियों को ग्लोबल वैल्यू चेन (जीवीसी) के साथ इंटीग्रेट करके एक मजबूत कंपोनेंट इकोसिस्टम विकसित करना है। कैबिनेट के अनुसार, इस योजना की अवधि छह वर्ष है और प्रोत्साहन के एक हिस्से का भुगतान रोजगार लक्ष्य प्राप्ति से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

इलेक्ट्रॉनिक्स का बढ़ रहा CAGR

इस स्कीम में सरकार द्वारा भारतीय मैन्युफैक्चरर्स को विभिन्न श्रेणियों के कंपोनेंट्स और सब-असेंबली के लिए अलग-अलग तरह के प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे टेक्नोलॉजिकल क्षमताएं और स्केल को हासिल कर पाएं। इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का घरेलू उत्पादन वित्त वर्ष 2014-15 में 1.90 लाख करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 9.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

IESA ने किया स्वागत

इलेक्ट्रॉनिकल गुड्स का निर्यात वित्त वर्ष 2014-15 में 0.38 लाख करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट और सब-असेंबली मैन्युफैक्चरिंग के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को सरकार की मंजूरी का स्वागत किया। इस योजना की मांग लंबे समय से उद्योग द्वारा की जा रही थी। आईईएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट का मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात बढ़कर 400 अरब डॉलर पहुंच सकता है। इससे दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यातक के रूप में देश की स्थिति मजबूत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited