Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला

जाने माने ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफॉर्म कैनवा को लेकर इस वक्त एक बहतु बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ समय से अचानक कैनवा ठप पड़ गया है जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स कैनवा में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। अब तक 390 से यूजर्स लॉग इन संबंधित समस्या की शिकायत कर चुके हैं।

कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला

Canva Not Working: जाने माने ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफॉर्म कैनवा (Canva) को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2 बजकर 34 मिनट से कैनवा बिलकुल ठप पड़ा है (Canva Down) जिस वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक 390 से ज्यादा लोग लॉग इन न कर पाने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। अधिकतर लोगों को वेबसाइट (Canva Website) से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ऐप (Canva App) से संबंधित शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या कम है।

क्या आ रही है समस्या

जब भी कोई यूजर कैनवा की वेबसाइट (Canva Outage) के माध्यम से लॉग इन करने की या फिर इसे रिफ्रेश करने की कोशिश कर रहा है तो उन्हें 504 गेटवे का एरर कोड दिखाया जा रहा है। आपको बता दें कि 504 एरर कोड किसी भी वेबसाइट के सर्वर से संबंधित होता है। जब एक निश्चित समय में भी सर्वर रिस्पॉन्स नहीं करता है तब यह कोड आपको आपकी स्क्रीन पर दिखता है। दुनिया भर में मौजूद करोड़ों कंटेंट क्रिएटर्स कैनवा का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल कैनवा के ब्रेकडाउन (Canva Breakdown) की वजह से वो कैनवा के टेम्पलेट और इमेज एडिटर को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

End Of Feed