एडवांस टेक्नोलॉजी से होगी देशभर के पेट्रोल पंपों की निगरानी, सरकार लाई नया सिक्योरिटी सिस्टम

Advanced Technology To Monitor Petrol Pumps: संसद की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति की कार्रवाई रिपोर्ट से पता चला है कि निगरानी प्रणाली को देशभर में विस्तारित किया गया है, जिसमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है।

Petrol Pump (image-Istock)

Advanced Technology To Monitor Petrol Pumps: सरकार ने पेट्रोल पंप की नियामकीय निगरानी बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस एक व्यापक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया है। सोमवार को पेश संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्राक्चर में ओटीपी-आधारित मापांकन और डिजिटल पेमेंट सिस्टम सहित एडवांस टेक्नोलॉजी को एकीकृत किया गया है, जिससे देश के ईंधन वितरण नेटवर्क में वास्तविक समय पर संकलित आंकड़ों का एनालिसिस संभव हो सकेगा।

देशभर में लागू होगा मॉनिटरिंग सिस्टमसंसद की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति की कार्रवाई रिपोर्ट से पता चला है कि निगरानी प्रणाली को देशभर में विस्तारित किया गया है, जिसमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है। विधिक माप-विज्ञान अधिनियम, 2009 और विधिक माप-विज्ञान (सामान्य) नियम, 2011 के अंतर्गत विकसित नियामकीय तंत्र एक मजबूत निगरानी ढांचा प्रदान करता है।

End Of Feed