सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नहीं होगी नीलामी; सरकार के फैसले पर खुश एलन मस्क

No Auction of Satellite Spectrum: केंद्र सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए नहीं बल्कि प्रशासनिक तौर पर करने का फैसला किया है। मस्क ने प्रतिद्वंद्वी अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रयास का कड़ा विरोध किया था और इसे "अभूतपूर्व" बताया था।

Tesla CEO Elon Musk (File Photo)

Billionaire Battle On Satellite Spectrum: सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर सरकार का फैसला एलन मस्क को राहत देने वाला है। सरकार ने कहा कि वह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए नहीं बल्कि प्रशासनिक तौर पर करेगी। इस फैसले पर एलन मस्क ने खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम स्टारलिंक के साथ भारत के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

रिलायंस बनाम स्टारलिंक हुआ मामला

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने प्रतिद्वंद्वी अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रयास का कड़ा विरोध किया था और इसे "अभूतपूर्व" बताया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए नहीं बल्कि प्रशासनिक तौर पर करने का फैसला किया है। भारत सरकार की यह घोषणा मस्क द्वारा नीलामी मार्ग की आलोचना करने के कुछ घंटों बाद आई है।
End Of Feed