खतरे में Google Chrome यूजर्स! सरकार ने जारी किया हाई रिस्क अलर्ट, तुरंत करें ये काम

Google Chrome Alert: इंडियन इमरजेंसी रिस्पांस टीम के नोट के अनुसार, यह वल्नरेबिलिटी तब होती है जब प्रोग्राम में किसी वेरियबल का उपयोग उसे वैल्यू दिए जाने से पहले किया जाता है। गूगल क्रोम को साइबर अपराधियों द्वारा आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। इससे बचने के लिए आपको तुरंत अपने सिस्टम को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन से अपडेट कर लेना चाहिए।

Google Chrome

Google Chrome Alert: यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इंडियन इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्ट-इन) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। सिक्योरिटी एजेंसी ने Google के वेब ब्राउजर में कई खामियों को उजागर किया है, जिसका स्कैमर्स और हैकर्स द्वारा फायदा उठाया जा सकता है।

क्या है सरकारी सलाह?

सरकार की सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि गूगल क्रोम में कई कमजोरियों को उजागर किया गया है, जिसका अगर फायदा उठाया जाए, तो दूर से ही हमलावर प्रभावित सिस्टम पर मनमाना कोड इंजेक्ट कर सकते हैं। सरकारी सलाह में यूजर्स से अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए तुरंत अपने Chrome ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी गई है। एजेंसी ने कहा कि लेटेस्ट अपडेट नोट CIVN-2024-0231 में CERT-In को कई खामियां पहचानी हैं जो यूजर्स की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं।
End Of Feed