खतरे में Google Chrome यूजर्स! सरकार ने जारी किया हाई सिक्योरिटी अलर्ट, तुरंत करें ये काम
Warning For Google Chrome Users: प्रभावित सीमेंस प्रोडक्ट्स में पैरासोलिड, सिमेटिक आरटीएलएस, सिमसेंटर नास्ट्रान, सिमेटिक सीएन 4100, रग्डकॉम, सॉलिड एज, टीमसेंटर विज़ुअलाइज़ेशन, जेटी2गो, सीपीसी80 और सीपीसीआई85 शामिल हैं। इसके अलावा, साइबर एजेंसी ने कहा कि सीमेंस प्रोडक्ट्स में कई अन्य कमजोरियां भी देखी गई हैं।
Google Chrome Alert
Warning For Google Chrome Users: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। सर्ट-इन ने यूजर्स को गूगल क्रोम और Siemens प्रोडक्ट में कमजोरियों के बारे में आगाह किया है। हैकर्स द्वारा इन कमजोरियों का फायदा उठाया जा सकता है और आपके डिवाइस को निशाना बनाया जा सकता है।
गूगल क्रोम के इन वर्जन के लिए जारी हुआ अलर्ट
CERT-In ने कहा, "डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम में एक कमजोरी की सूचना दी गई है, जिसका उपयोग रिमोट हमलावर द्वारा लक्षित सिस्टम को मैलवेयर से इंजेक्ट करने के लिए किया जा सकता है। सर्ट-इन की एडवाइजरी में गूगल क्रोम के प्रभावित वर्जन वे हैं जो विंडोज और मैक के लिए 125.0.6422.112/.113 से पहले और Linux के लिए 125.0.6422.112 से पहले जारी किए गए थे। यानी यदि आप भी इन वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत गूगल क्रोम को अपडेट कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Tech Bazaar: गेमिंग के हैं शौकीन तो इन दमदार फोन का जान लें रिव्यू, व्हाट्सएप पर ऐसे देखें ट्रेन स्टेटस
V8 में 'टाइप कन्फ्यूजन' बग के कारण डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम में 'रिमोट कोड एग्जीक्यूशन' किया जा सकता है। साइबर अपराधी स्पेशियली क्राफ्टेड रिक्वेस्ट भेजकर इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है।
सीमेंस के ये प्रोडक्ट हुए प्रभावित
प्रभावित सीमेंस प्रोडक्ट्स में पैरासोलिड, सिमेटिक आरटीएलएस, सिमसेंटर नास्ट्रान, सिमेटिक सीएन 4100, रग्डकॉम, सॉलिड एज, टीमसेंटर विज़ुअलाइज़ेशन, जेटी2गो, सीपीसी80 और सीपीसीआई85 शामिल हैं। इसके अलावा, साइबर एजेंसी ने कहा कि सीमेंस प्रोडक्ट्स में कई अन्य कमजोरियां भी देखी गई हैं। जिनकी मदद से हैकर्स आपके सिस्टम को निशाना बना सकते हैं और उसे अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस वाला Realme GT फोन, 12GB रैम-50MP कैमरा से है लैस
क्या है सुरक्षित रहने का तरीका
यदि आप भी लैपटॉप और पीसी पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं अपने वेब वर्जन को तुरंत अपडेट करें। साथ ही आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited