WhatsApp यूजर्स सावधान, तुरंत अपडेट करें ऐप, वर्ना पड़ेगा महंगा!

अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो तुरंत अपने ऐप को अपडेट कर लिजिए। क्योंकि, इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने ऐप में कुछ खामियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

कर लें अपना WhatsApp अपडेट

WhatsApp: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाली नोडल एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने WhatsApp को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। टीम ने WhatsApp की कई खामियों के लिए वॉर्निंग दी है। ये खामियां दूर बैठे अटैकर को टारगेट सिस्टम में आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट करने में मदद कर सकती हैं।
CERT-In ने कहा कि वॉट्सऐप में जो खामियां हैं वो इंटीजर ओवरफ्लो की वजह से हैं। टीम ने एडवाइजरी जारी कर लिखा है कि कोई दूर बैठा अटैकर इस खामी का फायदा उठाकर किसी एस्टेब्लिश्ड वीडियो कॉल में रिमोट कोड एग्जीक्यूट कर सकता है।
वॉट्सऐप ने भी एक लेटेस्ट सिक्योरिटी एडवाइजरी में इस खामी को कंफर्म किया था। कंपनी ने कहा था कि एक इंटीजर ओवरफ्लो की दिक्कत है। जो एंड्रॉयड में वॉट्सऐप के v2.22.16.12 से पहले के वर्जन में, एंड्रॉयड बिजनेस के v2.22.16.12 से पहले के वर्जन में, iOS वॉट्सऐप के v2.22.16.12 से पहले के वर्जन में और iOS बिजनेस में v2.22.16.12 से पहले वर्जन में अटैकर को किसी एस्टेब्लिश्ड वीडियो कॉल में रिमोट को एग्जीक्यूशन का मौका दे सकता है।
End Of Feed