Instagram पर शेयर करते हैं पर्सनल जानकारी तो बदल डालें ये सेटिंग, नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा!

How to Change Privacy and Security Settings on Instagram: यदि आप बहुत ज्यादा सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अनजान व्यक्ति के डायरेक्ट मैसेज का इग्नोर करें। आप सेटिंग्स-प्राइवेसी-मैसेज में जाकर चुनें कि केवल आपके फॉलोअर्स या दोस्तों के दोस्त ही आपको मैसेज भेज सकें। यहां हम और भी जरूरी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं।

instagram

instagram

How to Change Privacy and Security Settings on Instagram: यदि फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि जरा सी लापरवाही से आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का डेटा लीक हो सकता है। यहां हम कुछ जरूरी सेटिंग्स से बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बदलकर आप Instagram पर अपनी पर्सनल डिटेल्स को लीक होने से बचा सकते हैं और अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

प्रोफाइल प्राइवेट बनाएं

इंस्टाग्राम पर सुरक्षित रहने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपना अकाउंट प्राइवेट रखें। इससे केवल आपकी पहचान के लोग ही आपके इंस्टग्राम अकाउंट, पोस्ट, स्टोरीज और वीडियो को देख सकते हैं। अकाउंट प्राइवेट करने के लिए आपको सेटिंग्स > प्राइवेसी > अकाउंट प्राइवेसी में जाना होगा।

ये भी पढ़ें: भारत में OpenAI पर मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने कॉपीराइट उल्लंघन में मांगा जवाब

इसके बाद "प्राइवेट अकाउंट" को ऑन करें। इससे केवल वही लोग आपकी पोस्ट और स्टोरी देख पाएंगे, जो आपको फॉलो करते हैं। इसका एक और फायदा यह भी है कि आप यह तय कर सकते हैं कि कौन आपको फॉलो करेगा और कौन नहीं।

Facebook लिंक हटाएं

Instagram और Facebook के बीच ऑटोमेटिक लिंकिंग से आपकी जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है। इससे बचने के लिए आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम को अलग-अलग रखना चाहिए। आप सेटिंग्स और अकाउंट सेंटर में जाकर लिंकिंग को बंद कर सकते हैं।

लोकेशन शेयरिंग बंद करें

आप इंस्टाग्राम की लोकेशन शेयरिंग भी बंद कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स लोकेशन सर्विसेज में जाकर Instagram की लोकेशन एक्सेस को "नेवर" या "ऑनली व्हाइल यूजिंग द ऐप" पर सेट करें। पोस्ट करते समय "लोकेशन एड" का विकल्प न चुनें।

दोस्तों के अलावा डायरेक्ट मैसेज बंद करें

यदि आप बहुत ज्यादा सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अनजान व्यक्ति के डायरेक्ट मैसेज का इग्नोर करें। आप सेटिंग्स-प्राइवेसी-मैसेज में जाकर चुनें कि केवल आपके फॉलोअर्स या दोस्तों के दोस्त ही आपको मैसेज भेज सकें। इससे आप मैलवेयर से भी दूर रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited