'जेमिनी संकेतों का जवाब देने में हमेशा भरोसेमंद नहीं', पीएम मोदी पर AI चैटबॉट की प्रतिक्रिया के बाद गूगल

Google chatbot Gemini On Pm Modi: गूगल ने शनिवार को कहा कि उसने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तेजी से काम किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया पर गूगल को चेतावनी दी है।

Google chatbot Gemini

Google chatbot Gemini On Pm Modi: टेक दिग्गज गूगल ने कहा है कि उसका एआई चैटबॉट वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों से संबंधित कुछ संकेतों का जवाब देने में ''हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है।'' गूगल ने यह सफाई पीएम मोदी पर AI चैटबॉट की प्रतिक्रिया के बाद दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक सवाल के जवाब में एआई टूल 'जेमिनी' की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया और पूर्वाग्रह को लेकर गूगल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री ने दी गूगल को चेतावनी

संबंधित खबरें

गूगल ने शनिवार को कहा कि उसने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तेजी से काम किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया आईटी नियमों के साथ ही आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है।

संबंधित खबरें
End Of Feed