ChatGPT को टक्कर देने आया नया AI Claude चैटबॉट, जानें डाउनलोड और उपयोग का तरीका

Claude AI App: क्लाउड (Claude) को एंथ्रोपिक द्वारा डेवलप किया गया है और इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया है। क्लाउड चैटबॉट चैटजीपीटी के जैसे ही तरीकों से काम करता है लेकिन सवालों के जवाब देने के लिए इसका दृष्टिकोण बहुत सीधा है।

Claude AI Chatbot App

ChatGPT Rival Claude AI Chatbot App

Claude AI App: एंथ्रोपिक्स क्लाउड ने आईफोन के लिए अपने एआई एप को लॉन्च कर दी है। इससे पहले एंथ्रोपिक्स क्लाउड द्वारा Claude AI को वेब यूजर्स के लिए जारी किया गया था। बता दें कि एंथ्रोपिक्स क्लाउड चैटजीपीटी का कंपेटिटर है और इस एआई टूल को पूर्व OpenAI कर्मचारियों द्वारा विकसित किया गया है। क्लाउड अपने समकक्षों की तुलना में सवालों के जवाब देने के लिए अधिक डायरेक्ट अप्रोच प्रजेंट करता है।

iPhone पर कैसे Claude AI करें डाउनलोड?

अपने iPhone पर क्लाउड डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाएं और "Claude" सर्च करें। फिर ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉलेशन के लिए प्रॉम्प्ट का पालन करें। अब ऐप खोलने के लिए यूजर्स अपने Google अकाउंट, ईमेल या ऐप्पल आईडी का उपयोग करके साइन इन कर सकते हैं। आखिर में आवश्यक जानकारी दें और शर्तों से सहमत होने के बाद क्लाउड के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं।

क्या है Claude AI?

क्लाउड (Claude) को एंथ्रोपिक द्वारा डेवलप किया गया है और इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया है। बता दें कि एंथ्रोपिक के सीईओ डारियो अमोदेई लगभग 4 वर्षों तक ओपनएआई के रिसर्च के VP रहे हैं और ChatGPT के LLM का निर्माण करने वाली टीमों को लीड किया है। हालांकि, 2020 के अंत में अमोदेई ने OpenAI को छोड़ दिया। अमोदेई ने अन्य पूर्व-ओपनएआई कर्मचारियों के साथ एंथ्रोपिक का गठन किया और एक एआई चैटबॉट क्लाउड डेवलप किया।

ChatGPT से कैसे अलग है Claude AI?

क्लाउड चैटबॉट चैटजीपीटी के जैसे ही तरीकों से काम करता है लेकिन सवालों के जवाब देने के लिए इसका दृष्टिकोण बहुत सीधा है। जबकि चैटजीपीटी मानवीय तरीके से उत्तर देता है जबकि क्लाउड तथ्यों पर बात करता है। इसके अलावा, क्लाउड फोटो और फाइलों का एनालिसिस भी कर सकता है, जो चैटजीपीटी नहीं कर सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited