आप भी बना सकेंगे अपना AI ऐप, ChatGPT ने लॉन्च किया खुद का जीपीटी स्टोर

OpenAI GPT Store: जीपीटी स्टोर पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने वाला था, लेकिन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और दोबारा नियुक्ति को लेकर हुए गहन नाटक के कारण इसमें देरी हुई।

ChatGPT

OpenAI GPT Store: चैटजीपीटी की निर्माता कंपनी ओपनएआई ने आखिरकार जीपीटी स्टोर लॉन्च कर दिया है। लेकिन फिलहाल इसका लाभ प्रीमियम प्लान यूजर्स को ही मिलेगा। प्रीमियम प्लान पर यूजर्स कंपनी के बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के आधार पर कस्टमाइज एआई मॉडल बेच और शेयर कर सकते हैं। बता दें कि नवंबर में जीपीटी बिल्डर प्रोग्राम की घोषणा करने के बाद से ओपन एआई ने कहा कि यूजर्स द्वारा 3 मिलियन से अधिक जीपीटी बनाए गए हैं।

प्रीमियम यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

End Of Feed