Google को टक्कर देगा OpenAI, लॉन्च किया ChatGPT वाला AI सर्च इंजन

OpenAI SearchGPT: ओपनएआई ने गुरुवार को सर्चजीपीटी नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सर्च इंजन का एक अस्थायी प्रोटोटाइप लॉन्च किया है। यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बिंग जेनरेटिव सर्च को रोल आउट करने के ठीक एक दिन बाद की गई है। वर्तमान में सर्चजीपीटी सीमित रिलीज में उपलब्ध होगा।

OpenAI SearchGPT (Image-Openai)

OpenAI SearchGPT: चैटजीपीटी (ChatGPT) डेवलपर ओपनएआई ने अपना खुद का सर्च इंजन सर्चजीपीटी (SearchGPT) लांच कर दिया है, जो एक एआई संचालित सर्च इंजन है। यह वेब पर रियल टाइम पर सूचना तक एक्सेस प्रदान करता है। सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित कंपनी चैटजीपीटी ने कहा कि वह सर्चजीपीटी कू टेस्टिंग कर रही हैं, जो नए एआई सर्च फीचर्स का एक टेंपरेरी प्रोटोटाइप है, यह आपको तेज और समय पर जवाब देता है।

कौन कर सकेगा इस्तेमाल?

ओपनएआई ने कहा कि वह सबसे पहले फीडबैक प्राप्त करने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ सर्च इंजन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने कहा, "हालांकि यह प्रोटोटाइप टेंपरेरी है, लेकिन हम भविष्य में इनमें से बेस्ट फीचर्स को सीधे चैटजीपीटी में एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं।" यूजर्स को सर्च में पब्लिशर्स को लिंक कर उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए सर्चजीपीटी को डिजाइन किया गया है।

End Of Feed