ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द

ChatGPT Down: चैटजीपीटी में व्यवधान आने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "मैं हर महीने 20 डॉलर का भुगतान सिर्फ इसलिए करता हूं ताकि जब मेरा असाइनमेंट आज रात जमा हो तो यह काम न करे, धन्यवाद।" वहीं एक यूजर ने लिखा कि कोई बता सकता है कि चैटजीपीटी कब तक बंद रहेगा।

ChatGPT Down

ChatGPT Down: माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई के AI चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) की सर्विस ठप हो गई। इस आउटेज से दुनिया भर के यूजर्स एआई चैटबॉट को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं। इस आउटेज से न केवल चैटजीपीटी प्रभावित हुआ है, बल्कि ओपनएआई के एपीआई (API) और सोरा (Sora) वीडियो जनरेटर प्लेटफॉर्म भी प्रभावित हुए हैं।

जानें कंपनी ने क्या कहा

चैटजीपीटी की डेवलपर कंपनी ओपनएआई ने इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। कंपनी ने एक्स पर लिखा, "हम अभी एक आउटेज का अनुभव कर रहे हैं। हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। क्षमा करें और हम आपको अपडेट रखेंगे!" कंपनी ने गुरुवार को सुबह 5.45 बजे (आईएसटी) ट्वीट किया।

इसके बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लेटेस्ट जानकारी देते हुए लिखा, "हमने रिकवरी के लिए तरीका खोज लिया है, और हम कुछ ट्रैफिक को जल्दी ठीक कर देंगे। सर्विस को सामान्य स्थिति में वापस लाने के लिए काम जारी है।"

End Of Feed