2024 में क्या धमाल करेगा ChatGPT, सैम अल्टमैन ने बताया आगे का प्लान

ChatGPT in 2024: अल्टमैन ने जीपीटी-5 लैंग्वेज मॉडल से लेकर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई), बेहतर जीपीटी और बेहतर वॉयस मोड से जागरूकता/व्यवहार की डिग्री पर कंट्रोल तक, चैटजीपीटी यूजर्स के 12 टॉप अनुरोधों को सूचीबद्ध किया है।

ChatGPT

ChatGPT in 2024: अपनी लॉन्चिंग से 2023 के अंत तक ChatGPT चर्चा में रहा है। अब ChatGPT डेवलपर कंपनी ने साल 2024 का प्लान बताया है। दरअसल, ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन को चैटजीपीटी यूजर्स ने इसके कुछ अपकमिंग टॉप फीचर्स के बारे में बताया है। अल्टमैन ने इसकी पूरी लिस्ट जारी की है, जिन्हें वे चाहते हैं कि कंपनी 2024 में पूरा करे।

लिस्ट में एजीआई से लेकर जीपीटी-5 तक

End Of Feed