₹16,000 में क्या-क्या देता है ChatGPT Pro? फायदे जान तुरंत लेंगे खरीद
ChatGPT Pro Top 5 Features: ChatGPT Pro का 16,000 रुपये प्रति महीना वाला सब्सक्रिप्शन आपको देता है। GPT-4o की अनलिमिटेड एक्सेस, Deep Research टूल, वॉयस असिस्टेंट और Sora वीडियो जेनरेशन जैसे 5 प्रीमियम AI फीचर्स। जानिए पूरी डिटेल।

ChatGPT Pro Top 5 Features
ChatGPT Pro Top 5 Features: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैटजीपीटी हर कोई जानता है। चैपजीपीटी फ्री में यूजर्स के सवालों का जवाब देता है और फोटो को जनरेट करने की सुविधा देता है। लेकिन फ्री में केवल बेसिक फीचर्स का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा ChatGPT Plus और ChatGPT Pro भी ऑफर करता है। यह दोनों सर्विस पेड यूजर्स को मिलती है। ChatGPT Plus की कीमत 20 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) और चैटजीपीटी प्रो सब्सक्रिप्शन की कीमत 200 डॉलर यानी लगभग 16,000 रुपये प्रति माह है। यहां हम आपको ChatGPT Pro के 5 सबसे शानदार और एक्सक्लूसिव फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
GPT-4o की अनलिमिटेड एक्सेस
ChatGPT Pro में GPT-4o का इस्तेमाल बिना लिमिट के किया जा सकता है। यह मॉडल आपकी टेक्स्ट, कोडिंग, इमेज इनपुट और डॉक्यूमेंट आधारित जरूरतों को मिनटों में सॉल्व कर सकता है, वो भी सुपर स्पीड और सटीकता के साथ।
ये भी पढ़ें: Galaxy S24 Ultra को पछाड़ देंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन
एडवांस वॉयस मोड
Pro प्लान में वॉइस इंटरैक्शन इतना नेचुरल है कि यूजर को लगता है जैसे वह किसी रियल इंसान से बात कर रहा हो। आप बोलकर कोई भी कमांड दे सकते हैं और ChatGPT तुरंत रेस्पॉन्ड करता है।
Deep Research एक्सेस
यह फीचर एक तरह का ऑनलाइन AI रिसर्चर है। इसमें ChatGPT आपके लिए मल्टी-स्टेप इंटरनेट रिसर्च करता है, जिससे कोई भी रिपोर्ट, मार्केट एनालिसिस या स्टडी मिनटों में तैयार हो जाती है।
GPT-4.5 और Operator का एक्सक्लूसिव प्रीव्यू
Pro यूजर्स को OpenAI के अपकमिंग AI मॉडल्स जैसे GPT-4.5 और Operator का पहले एक्सेस मिलता है। यह फीचर भविष्य की AI ताकत को आज ही एक्सप्लोर करने का मौका देता है।
Sora वीडियो जेनरेशन टूल
अब AI से सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल क्वालिटी वाले वीडियो भी बनाए जा सकते हैं। Sora फीचर आपको सिर्फ स्क्रिप्ट देने पर वीडियो बना देता है, वो भी बिना किसी वीडियो एडिटिंग टूल के।
खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आप क्रिएटिव फील्ड, टेक इंडस्ट्री, मार्केटिंग या एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हैं, तो 16,000 रुपये प्रति माह का ChatGPT Pro प्लान आपके लिए एक बूस्टर की तरह काम करेगा। वहीं यदि आप सिर्फ नॉर्मल बातचीत और अन्य काम के लिए चैटजीपीटी का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Microsoft Build 2025: आज से शुरू होगा माइक्रोसॉफ्ट का मेगा इवेंट, जानें क्या है खास और कहां देखें लाइव

Garena Free Fire Max Redeem Codes 19 May: फ्री में मिलेंगे डायमंड और हथियार, आज के रिडीम कोड्स से होगी गेमर्स की मौज

फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन

क्या 25-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea कंपनी? सरकार से समर्थन की गुहार

Amazfit BIP 6 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, मैप और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited