क्या नौकरी पर खतरा है ChatGPT, बिना गलती घंटों का काम करता है सेकंडों में

इन दिनों दुनियाभर में सिर्फ ChatGPT का नाम ही ट्रेंडिंग है क्योंकि एआई बेस्ड इस ऐप को 2 महीने में 10 करोड़ यूजर्स ने इस्तेमाल करना शुरू किया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे चैटजीपीटी नौकरी पर खतरा बन गया है.

मीडिय रिपोर् मे सामन आय ि जनवर 2023 मे 1.3 मिलिय यूजर् रोजान जोड़ है.

मुख्य बातें
  • क्या नौकरी पर खतरा है चैटजीपीटी
  • सेकंडों में कर देता है घंटों का काम
  • 2 महीने में 10 करोड़ यूजर्स जुटाए

ChatGPT: AI तकनीक पर काम करने वाला एक नया ऐप इस समय ट्रेंडिंग है जिसका एक नाम चैटबॉट भी है और इसने सबसे तेजी से 10 करोड़ यूजर्स जुटाने का रिकॉर्ड कायम किया है. ये कारनामा चैटजीपीटी ने लॉन्च होने के महज 2 महीने में कर दिखाया है. एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि जनवरी 2023 में इस ऐप ने 1.3 मिलियन यूजर्स रोजाना जोड़े हैं. लेकिन इस कदर तेजी से फेमस होने के साथ-साथ क्या चैटजीपीटी बहुत से लोगों की नौकरियां खा जाएगा? इस खबर में हम आपको यही जानकारी दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

इन प्लेटफॉर्म को पछाड़ा

संबंधित खबरें

चैटजीपीटी ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स को पछाड़ा है जिन्होंने क्रमशः 2.5 साल और 9 महीने में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया था. चैटजीपीटी पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था जिसे एलोन मस्क के निवेश वाले ओपनएआई ने तैयार किया है. यहां चैटबॉट आपके सवालों के जवाब देने के लिए ट्रेन्ड है, आपको यहां सिर्फ अपना सवाल लिखना होगा और चुटकियों में बॉट आपको पूरे के पूरे जवाब दे देगा. यहां तक कि क्रॉस क्वेश्चनिंग का भी ये जवाब देता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed