एक साल का ChatGPT: आते ही मचाया भूचाल, मस्क से लेकर पिचाई तक रेड अलर्ट पर, अल्टमैन का कारनामा

ChatGPT turns One: ChatGPT ने एक साल में डेवलपमेंट, कानूनी कार्रवाई, दिवालिया की कगार और बोर्डरूम ड्रामा तक को झेला है। एआई चैटबॉट लॉन्च होने के बाद से ही गूगल और कई टेक कंपनियों के लिए चुनौती बना हुआ है। चलिए जानते हैं इसका एक साल।

ChatGPT

ChatGPT turns One: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में ओपनएआई का ChatGPT एक क्रांति की तरह सामने आया है। 30 नवंबर, 2022 को वायरल एआई चैटबॉट अपने लॉन्च होने के बाद से ही गूगल और कई टेक कंपनियों के लिए चुनौती बना है। पिछले एक साल में चैटजीपीटी की यात्रा रोलर कोस्टर जैसी रही है। ChatGPT ने डेवलपमेंट, कानूनी कार्रवाई, दिवालिया की कगार और बोर्डरूम ड्रामा तक को झेला है। चलिए देखते हैं एक साल में ChatGPT में हुए बदलावों के बारे में...

संबंधित खबरें

30 नवंबर, 2022: ओपनएआई का चैटजीपीटी हुआ लॉन्च

संबंधित खबरें

ओपनएआई ने GPT-3.5 भाषा मॉडल से लैस अपने एआई चैटबॉट ChatGPT को लॉन्च किया। चैटबॉट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। चैटजीपीटी के साथ एआई की चर्चाएं भी तेज हो गईं।

संबंधित खबरें
End Of Feed