Chinese Loan App: चाइनीज लोन ऐप का कर्ज कुचक्र ! कई भारतीय शिकार, सख्ती की तैयारी

Chinese Loan App:जब एक बार कस्टमर उनके चंगुल में फंस जाता है, तब इन चीनी लोप ऐप कंपनियों के तेवर ही बदल जाते हैं । तीन परसेंट इंटरेस्ट के जगह पर तीस परसेंट इंटरेस्ट की वसूली की जाती है, कर्ज चुकाने के बावजूद शिकार को कर्जदार बनाए रखा जाता है।

chinese loan app

चाइनीज लोन ऐप

Chinese Loan App:चाइनीज लोन ऐप कंपनियों के इश्तिहारों पर कभी नजर पड़ी है आपकी ? मनचाही रकम, एक घंटे में लोन मिलेगा, सबसे कम ब्याज दर, चार कागज दिखाओ, लोन ले जाओ ! कुछ इसी तरह के सब्जबाग दिखाए जाते हैं चीनी लोन ऐप कंपनियों के द्वारा लेकिन जब एक बार शिकार उनके चंगुल में फंस जाता है, तब इन चीनी लोप ऐप कंपनियों के तेवर ही बदल जाते हैं । तीन परसेंट इंटरेस्ट के जगह पर तीस परसेंट इंटरेस्ट की वसूली की जाती है, कर्ज चुकाने के बावजूद शिकार को कर्जदार बनाए रखा जाता है, ऐप के जरिए कर्जदार और उसके परिवार की निजी जानकारी जुटाई जाती है और फिर उसी के आधार पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का खेल शुरू हो जाता है जो कई बार पीड़ित के खुदकुशी पर जाकर खत्म होता है ।

चीनी कंपनियां करती हैं शोषण

Ij-Reportika.com ने इसी महीने चीनी लोन ऐप कंपनियों के फर्जीवाड़े को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है । रिपोर्ट के मुताबिक लोन लेनेवाले 86.67 फीसदी लोगों ने कहा कि चीनी कंपनियों ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है । रिपोर्ट में चीनी कंपनियों के चुंगल में फंसे 2 फीसदी परिवारों में खुदकुशी का भी जिक्र है ।

Ij-Reportika के मुताबिक कई चाइनीज लोप ऐप कंपनियां भारत के साथ साथ दुनिया के और कई देशों में आर्थिक अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं । रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में केवल भारत में इन फर्जी चीनी लोन ऐप कंपनियों ने करीब 70 गैरकानूनी एंड्रॉइड ऐप्स के जरिए 14.3 मिलियन से ज्यादा की हेराफेरी की है । रिपोर्ट में चीनी कंपनियों के 22 गुप्त भुगतान गेटवे का भी खुलासा किया गया है । खास बात है कि इनमें से कई चीनी कंपनियां देश में प्रतिबंधित हैं लेकिन वो नए नाम और नए प्लेटफॉर्म के जरिए पहले की तरह आर्थिक अपराध कर रही हैं ।

रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

अच्छी बात है कि सरकार अब जल्द ही इन शातिर चीनी लोन ऐप कंपनियों पर नकेल कसने जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय ब्लैकमेलिंग और फर्जीवाड़े में शामिल चाइनीज लोन ऐप कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने जा रहा है । उन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में उनका खाता भी फ्रीज किया जा सकता है । मंत्रालय की जांच टीम ने देश के तमाम शहरों में फैले संदिग्ध चाइनीज लोन ऐप कंपनियों के परिसर पर छापे मारे थे और उनके फर्जीवाड़े को देखते हुए उनपर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की थी ।

ग्राहकों को भी इन चीनी लोन ऐप कंपनियों से सतर्क रहने की जरूरत है । चीनी लोन कंपनियों का ऐप तो भूलकर भी डाउनलोड मत कीजिए क्योंकि ऐसे ऐप आपके फोन के जरिए आपके पर्सनल स्पेस में घुस जाते हैं, आपकी और आपके परिवार की निजी जानकारी जुटा लेते हैं और उसी के बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़ना का गंदा खेल । चीनी लोन कंपनियों के तुरंत और कम ब्याज दर वाले झांसे में मत फंसिए । लोन की सख्त जरूरत हो तो किसी भारतीय कंपनी से लोन लेने की कोशिश कीजिए । किसी भी तरह का लोन लेने से पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी जाकर लोन से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कीजिए और केवाईसी के लिए किसी भी ऐप पर अपने निजी दस्तावेज शेयर मत कीजिए ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited