Chinese Loan App: चाइनीज लोन ऐप का कर्ज कुचक्र ! कई भारतीय शिकार, सख्ती की तैयारी

Chinese Loan App:जब एक बार कस्टमर उनके चंगुल में फंस जाता है, तब इन चीनी लोप ऐप कंपनियों के तेवर ही बदल जाते हैं । तीन परसेंट इंटरेस्ट के जगह पर तीस परसेंट इंटरेस्ट की वसूली की जाती है, कर्ज चुकाने के बावजूद शिकार को कर्जदार बनाए रखा जाता है।

चाइनीज लोन ऐप

Chinese Loan App:चाइनीज लोन ऐप कंपनियों के इश्तिहारों पर कभी नजर पड़ी है आपकी ? मनचाही रकम, एक घंटे में लोन मिलेगा, सबसे कम ब्याज दर, चार कागज दिखाओ, लोन ले जाओ ! कुछ इसी तरह के सब्जबाग दिखाए जाते हैं चीनी लोन ऐप कंपनियों के द्वारा लेकिन जब एक बार शिकार उनके चंगुल में फंस जाता है, तब इन चीनी लोप ऐप कंपनियों के तेवर ही बदल जाते हैं । तीन परसेंट इंटरेस्ट के जगह पर तीस परसेंट इंटरेस्ट की वसूली की जाती है, कर्ज चुकाने के बावजूद शिकार को कर्जदार बनाए रखा जाता है, ऐप के जरिए कर्जदार और उसके परिवार की निजी जानकारी जुटाई जाती है और फिर उसी के आधार पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का खेल शुरू हो जाता है जो कई बार पीड़ित के खुदकुशी पर जाकर खत्म होता है ।

संबंधित खबरें

चीनी कंपनियां करती हैं शोषण

संबंधित खबरें

Ij-Reportika.com ने इसी महीने चीनी लोन ऐप कंपनियों के फर्जीवाड़े को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है । रिपोर्ट के मुताबिक लोन लेनेवाले 86.67 फीसदी लोगों ने कहा कि चीनी कंपनियों ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है । रिपोर्ट में चीनी कंपनियों के चुंगल में फंसे 2 फीसदी परिवारों में खुदकुशी का भी जिक्र है ।

संबंधित खबरें
End Of Feed