टेक सेक्टर में बड़ी छंटनी की तैयारी, 15000 से ज्यादा लोगों को निकालेगा Intel

Intel Layoff Announcement: कंपनी 2025 तक अपने खर्च को सालाना 17 प्रतिशत घटाकर 21.5 बिलियन डॉलर करने की उम्मीद कर रही है। लेकिन अब कंपनी खर्च को कम करने के लिए छंटनी कर रही है। इंटेल ने कहा कि अधिकांश छंटनी वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी।

Chip maker Intel

Chip maker Intel

Intel Layoff Announcement: पॉपुलर चिप मेकर इंटेल ने 15,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी 2024 के अंत तक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। अमेरिकी चिप निर्माता ने कहा कि वह वित्तीय सुधार की योजना बना रहा है। बता दें कि 29 जून तक इंटेल में करीब 116,500 कर्मचारी काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आए सबसे कमाल के 4 फीचर्स, क्या आपने किए इस्तेमाल

15 प्रतिशत कर्मचारी जाएंगे घर

द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल ने कहा कि छंटनी से उसके 15 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब इंटेल के सीईओ पैट जेल्सिंगर ने निवेशकों और कर्मचारियों से कहा कि दूसरी तिमाही में 1.6 बिलियन डॉलर (13,397 करोड़ रुपये) का घाटा दर्ज करने के बाद कंपनी को लागत कम करने के लिए बड़े पैमाने पर पुनर्गठन की जरूरत है।

सीईओ पैट गेल्सिंगर ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में नौकरी में कटौती के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "मुझे मुख्यालय में कम लोगों की जरूरत है, और ग्राहकों के सपोर्ट के लिए फील्ड में अधिक लोगों की जरूरत है।" दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट चिप चिप मेकर कंपनी ताइवान की टीएसएमसी से खोई हुई तकनीकी बढ़त को फिर से हासिल करने के लिए, इंटेल वर्तमान में एक रिकवरी स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है।

खर्च में कटौती कर रहा इंटेल

इंटेल फिलहाल खर्च में कटौती करने का प्लान कर रहा है। कंपनी 2025 तक अपने खर्च को सालाना 17 प्रतिशत घटाकर 21.5 बिलियन डॉलर करने की उम्मीद कर रही है। बता दें कि इंटेल का वार्षिक राजस्व 2020 से 2023 तक 24 बिलियन डॉलर तक गिरा है, जबकि इसी दौरान इसके कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लेकिन अब कंपनी खर्च को कम करने के लिए छंटनी कर रही है। इंटेल ने कहा कि अधिकांश छंटनी वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited