इस स्मार्टफोन कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनीं रश्मिका मंदाना, पहला फोन होने वाला है लॉन्च

CMF brand Ambassador Rashmika Mandanna: नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ का पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1, 8 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। फोन को 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले, पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस किया जा सकता है।

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna (Image Credits: CMF by Nothing)

मुख्य बातें
  • 8 जुलाई को एंट्री करेगा CMF Phone 1
  • चार यूनीक कलर में होगा लॉन्च
  • किफायती रेगमेंट में आएगा CMF Phone 1

CMF brand Ambassador Rashmika: स्मार्टफोन कंपनी नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अब रश्मिका ब्रांड एंबेसडर के रूप में कंपनी के डिजिटल, प्रिंट और टीवी अभियानों में दिखाई देंगी। मंदाना ने कहा कि यह कोलैबोरेशन बहुत स्वाभाविक है क्योंकि मुझे डिजाइन और सौंदर्य से प्यार है। बता दें कि कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में ऐसे Hide करें ऐप, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता

CMF Phone 1: कब होगा लॉन्च

कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो 8 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने CMF Phone 1 के डिजाइन को भी रिवील किया है। फोन चार रंगों - काला, नारंगी, हल्का हरा और नीला में उपलब्ध होगा। बता दें कि CMF, स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग का सब-ब्रांड है जो अपने पारदर्शी स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है।

CMF Phone 1 Specifications: संभावित स्पेसिफिकेशन

हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके कई फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं। टिप्सटर गैजेट बिट्स ने अपने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में सीएमएफ फोन 1 के फीचर्स को लेकर दावा किया है। टिप्सटर के अनुसार, CMF Phone 1 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होगा।

ऑक्टा-कोर चिपसेट में 2.5GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए चार अन्य कोर शामिल हैं। सीएमएफ फोन 1 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है। फोन को 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जा सकता है। फोन की कीमत 17,000 रुपये हो सकती है।

CMF Phone 1 Display: डिस्प्ले और डिजाइन

लीक्स से अनुसार, CMF Phone 1 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल होने की भी संभावना है। फोन में नथिंग की तरह ही यूनीक डिजाइन मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited