इस स्मार्टफोन कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनीं रश्मिका मंदाना, पहला फोन होने वाला है लॉन्च

CMF brand Ambassador Rashmika Mandanna: नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ का पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1, 8 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। फोन को 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले, पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस किया जा सकता है।

Rashmika Mandanna (Image Credits: CMF by Nothing)

मुख्य बातें
  • 8 जुलाई को एंट्री करेगा CMF Phone 1
  • चार यूनीक कलर में होगा लॉन्च
  • किफायती रेगमेंट में आएगा CMF Phone 1

CMF brand Ambassador Rashmika: स्मार्टफोन कंपनी नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अब रश्मिका ब्रांड एंबेसडर के रूप में कंपनी के डिजिटल, प्रिंट और टीवी अभियानों में दिखाई देंगी। मंदाना ने कहा कि यह कोलैबोरेशन बहुत स्वाभाविक है क्योंकि मुझे डिजाइन और सौंदर्य से प्यार है। बता दें कि कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

CMF Phone 1: कब होगा लॉन्च

कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो 8 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने CMF Phone 1 के डिजाइन को भी रिवील किया है। फोन चार रंगों - काला, नारंगी, हल्का हरा और नीला में उपलब्ध होगा। बता दें कि CMF, स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग का सब-ब्रांड है जो अपने पारदर्शी स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है।

End Of Feed