Flipkart Big Saving Days 2024: CNF प्रोडक्ट पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, देखें बेस्ट डील्स

CMF Exclusive Discounts: सेल में CMF Watch Pro को 3,299 रुपये, CMF Buds Pro को 2,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा एक विशेष बंडल ऑफर के रूप में ग्राहक नथिंग फोन (2) या फोन (2ए) खरीदते समय Power 65W GaN चार्जर को सिर्फ ₹1,999 में खरीद सकते हैं।

CMF Exclusive Discounts

CMF Exclusive Discounts: नथिंग के सब-ब्रांड ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग सेविंग डेज और मिंत्रा (Myntra) क्रिएटर्स फेस्ट के दौरान अपने प्रोडक्ट पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। नथिंग सब-ब्रांड अपने सीएमएफ बड्स प्रो (CMF Buds Pro), सीएमएफ वॉच प्रो (CMF Watch Pro) और चार्जर के अलावा अन्य प्रोडक्ट पर दमदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने CMF Buds को पहली बार 2 हजार से कम कीमत पर उपलब्ध कर रही है। चलिए देखते हैं सभी बेस्ट डील्स।

CMF Buds Pro

सीएमएफ बड्स प्रो में 45dB ANC और अल्ट्रा बास तकनीक के साथ, वे 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर, तीन एचडी माइक और एक क्लियर कॉल एल्गोरिदम को सपोर्ट करते हैं। बड्स 10 मिनट की चार्जिंग में एएनसी के साथ 5 घंटे और बिना एएनसी के 11 घंटे का बैकअप देता है। बड्स प्रो को 2,499 रुपये की कीमत और डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है।

End Of Feed