15 हजार में मिल रहा CMF Phone 1, पहली सेल में उठाएं ऑफर्स का फायदा

CMF Phone 1 First Sale: फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। इसके बैक कवर को आप बदल भी सकते हैं। CMF Phone 1 में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें IP52-रेटेड बिल्ड और वायर्ड और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।

CMF Phone 1 (image-CMF)

CMF Phone 1 First Sale: लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने आज अपने पहले फोन की पहली सेल शुरू कर दी है। इस फोन को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। फोन के अलावा कंपनी ने CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 की बिक्री भी शुरू करने की घोषणा की है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

CMF फोन 1 (CMF Phone 1)

CMF फोन 1 अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ, 16 GB तक की रैम और नथिंग OS 2.6 का सपोर्ट मिलता है। फोन में शानदार डिस्प्ले और यूनिक और कस्टमाइज डिजाइन मिलता है। फोन में डेडिकेटेड पोर्ट्रेट सेंसर के साथ सोनी 50 MP रियर कैमरा और 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले में एक अल्ट्रा-स्मूथ 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।

End Of Feed