CMF Phone 1: नथिंग भारत में लॉन्च करेगा अपना सबसे सस्ता फोन, फीचर्स ऐसे की हो जाएंगे 'दीवाने'

CMF Phone 1: लीक्स के अनुसार, इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 33W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टिप्स्टर ने यह भी बताया कि फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।

CMF Phone 1 Concept Image (Credit-X/Rahul Janardhanan)

CMF Phone 1: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने अपने पहले फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 10 से 12 हजार की कीमत में पेश किया जा सकता है। सीएमएफ फोन 1 (CMF Phone 1) के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। एक टिप्स्टर के अनुसार, आने वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है।

CMF Phone 1 Specifications: संभावित स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर गैजेट बिट्स ने अपने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में सीएमएफ फोन 1 के फीचर्स को लेकर दावा किया है। टिप्सटर के अनुसार, CMF Phone 1 मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस होगा। इस ऑक्टा-कोर चिपसेट में 2.5GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए चार अन्य कोर शामिल हैं। टिप्सटर के अनुसार, CMF Phone 1 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed