CMF Phone 1: 8 जुलाई को लॉन्च होगा अलग-थलग डिजाइन वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

CMF Phone 1: CMF Phone 1 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल होने की भी संभावना है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप और यूनीक डिजाइन मिलेगा। इसकी कीमत 20 हजार से कम हो सकती है।

CMF Phone 1 (image-CMF)

CMF Phone 1: नथिंग सब-ब्रांड CMF ने 8 जुलाई को भारत में अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसी दिन फोन को ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने CMF फोन 1 के बारे में कई अहम जानकारियों की पुष्टि कर दी है। जबकि कई अन्य स्पेसिफिकेशन लीक के जरिए सामने आए हैं। चलिए जानते हैं फोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

CMF Phone 1 Price: कितनी होगी कीमत

पहले ही यह अंदाजा लगाया गया था कि इस फोन को कीमत नथिंग फोन 2ए से भी कम होने वाली है, जो अप्रैल में 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यानी यह तो यह है कि CMF फोन 1 की कीमत 20 हजार से काफी कम होने वाली है। टिप्स्टर का कहना है कि CMF Phone 1 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो सकती है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed