Cognizant Lay Offs: दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट में होगी छंटनी, 3500 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Cognizant Lay Offs: अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने गुरुवार को बताया कि वे रिजिग प्रोग्राम के तहत अपने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि ये संख्या कुल कर्मचारियों का 1 प्रतिशत है। बताते चलें कि दुनियाभर की आईटी कंपनियां इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही हैं।

दुनिया की तमाम आईटी कंपनियां इस समय काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजर रही हैं

मुख्य बातें
  • 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कॉग्निजेंट
  • कॉग्निजेंट, अमेरिका की जानी-मानी आईटी कंपनी है
  • दुनियाभर की आईटी कंपनियां बुरे वक्त से गुजर रही हैं

Cognizant Lay Offs: अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट में बड़ी पैमाने पर छंटनी होने वाली है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वे अपने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का 1 प्रतिशत होगा। कंपनी ने कहा कि आईटी सेक्टर के लिए चल रहे बुरे समय को देखते हुए कंपनी कॉस्ट कटिंग कर रही है और अपने ऑफिस स्पेस में भी जरूरत के हिसाब से बदलाव करेगी।

एक्सेंचर ने 19 हजार कर्मचारियों को निकालने का किया था ऐलान

बताते चलें कि छंटनी को लेकर कॉग्निजेंट, आईटी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) के रास्ते पर चल रही है। एक्सेंचर ने अप्रैल में ऐलान किया था कि दुनियाभर में अपने कुल 19 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। बताते चलें कि दुनियाभर में आईटी सेक्टर को काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि छंटनी दो साल के 400 मिलियन डॉलर के रिजिग प्रोग्राम के तहत हो रही है।

End Of Feed