जॉब ऑफर देकर बुरी फंसी Cognizant, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक, जानें पूरा मामला

Cognizant Trolled: एक यूजर ने लिखा, "वाह, 2 लाख प्रति वर्ष? मेरा ड्राइवर सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम करके इससे कहीं ज्यादा कमाता है। लोल। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा तो मोमो की दुकान पर हेल्पर कमा लेता है। जानें क्या है पूरा मामला।

Cognizant Trolled

Cognizant Trolled: आईटी दिग्गज कॉग्निजेंट (Cognizant) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए एक जॉब पोस्ट की है, जो अब वायरल हो रही है। कंपनी ने 2024 बैच के लिए ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है, जिसमें 2.52 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर कॉग्निजेंट का मजाक उड़ाया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एक्स पेज इंडियन टेक एंड इंफ्रा ने सोशल मीडिया पर नौकरी के बारे में पोस्ट किया है और लिखा, "कॉग्निजेंट ने 2024 बैच के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए एक रोमांचक ऑफ-कैंपस मास हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि- 14 अगस्त और इसका पैकेज - INR 2.52 LPA है।"

End Of Feed