"ये कतई स्वीकार नहीं" Gemini AI विवाद पर सुंदर पिचाई ने लगाई कर्मचारियों की क्लास

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI: हाल ही में गूगल जेमिनी एआई जातिगत और रंग के आधार पर गलत जानकारी देने पर विवादों में घिर गया है। गूगल पर दो तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला- इसने "ऐतिहासिक रूप से गलत फोटो बनाई" जिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया जा रहा है।

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI: अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आखिरकार जेमिनी एआई (पूर्व में बार्ड) पर चुप्पी तोड़ी है। पिचाई ने एक मेमो जारी कर कहा कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और यह कंपनी की गलती है। पिचाई ने कर्मचारियों को सख्त लहजे वाली चिट्ठी में जेमिनी के जातिगत रिएक्शन को अस्वीकार्य बताया और समस्या को जल्द ठीक करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन का वादा किया है। बता दें कि हाल ही हुए विवाद के बाद गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी पर रोक लगा दी है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में गूगल जेमिनी एआई जातिगत और रंग के आधार पर गलत जानकारी देने पर विवादों में घिर गया है। गूगल पर दो तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला- इसने "ऐतिहासिक रूप से गलत फोटो बनाई" जिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया जा रहा है। दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी पर 'पक्षपातपूर्ण' उत्तरों के लिए।

ये भी पढ़ें: Instagram पर आ रहा स्नैपचैट का यह खास फीचर, दोस्तों को खोजना हो जाएगा आसान

हालांकि, पहले ही कह चुकी है कि वह अब चैटबॉट को पावर देने वाले एआई मॉडल को परिष्कृत करने पर काम कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा था कि जेमिनी को रचनात्मकता और उत्पादकता टूल के रूप में बनाया गया है और ये हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है। लेकिन इस गड़बड़ी को गूगल की 'विफलता' के रूप में देखा जा रहा है।

End Of Feed