अब दिन भर नहीं बजेगा मोबाइल! अनचाही कॉल पर सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
No More pesky calls, messages: उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह के अवसर पर कहा, ‘‘हम अनचाही फोन कॉल पर दिशानिर्देशों के मसौदे के साथ तैयार हैं। हम इसे ट्राई के मानदंडों के साथ सुसंगत बनाएंगे और अगले महीने जारी करेंगे।’’
Spam Calls (image-istock)
No More pesky calls, messages: स्पैम कॉल (Spam Calls) या अनचाही कॉल से निपटने के लिए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय अगले महीने दिशानिर्देश जारी करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि विभाग ने हितधारकों के परामर्श के बाद दिशानिर्देशों का मसौदा तैयार किया है जिन्हें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आगामी नियमों के साथ सुसंगत बनाया जाएगा। यानी जल्दी आपको अनजान कॉल से राहत मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: Consumer Rights Day पर सरकार ने लॉन्च किए 3 मोबाइल ऐप, ऐसे करें डाउनलोड
अनचाही फोन कॉल की गाइडलाइन के लिए ड्राफ्ट तैयार
खरे ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह के अवसर पर कहा, ‘‘हम अनचाही फोन कॉल पर दिशानिर्देशों के मसौदे के साथ तैयार हैं। हम इसे ट्राई के मानदंडों के साथ सुसंगत बनाएंगे और अगले महीने जारी करेंगे।’’ इवेंट में मौजूद ट्राई चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि उपभोक्ता मंत्रालय व्यावसायिक इकाइयों की भूमिका, जिम्मेदारियों और आचरण से संबंधित दिशानिर्देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जबकि दूरसंचार नियामक बढ़ती उपभोक्ता शिकायतों के जवाब में अलग से सख्त मानदंड जारी करेगा।
ये भी पढ़ें: Christmas wishes: व्हाट्सएप पर ऐसे बोलें मैरी क्रिसमस, गदगद हो जाएगा दोस्तों-रिश्तेदारों का दिल
यह पहल ट्राई (TRAI) की अगुवाई वाली विनियामकों की एक संयुक्त समिति की देन है। इस समिति ने उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए मौजूदा ढांचे को मजबूत करने का फैसला किया है। दरअसल, मोबाइल उपभोक्ताओं को अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से खासी परेशानी होती है। इनमें टेलीमार्केटिंग और प्रचार-प्रसार से जुड़ी कॉल शामिल होती हैं।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Happy New Year 2025 Advance Wishes WhatsApp Video Status: ऐसे करें नए साल का स्वागत, खास लोगों को भेजें खास न्यू ईयर वीडियो, जानें डाउनलोड का तरीका
क्या इंसानों की समझ को टक्कर देगा AI? o3 सिस्टम की टेस्टिंग से ही हिला टेक वर्ल्ड
धमाल मचाने को तैयार Samsung, 2025 में लॉन्च करेगा इन्वर्टर AC के एक दर्जन से अधिक मॉडल
Happy Christmas Whatsapp Wishes Video Status Download: व्हाट्सएप पर ऐसे बोलें मैरी क्रिसमस, गदगद हो जाएगा दोस्तों-रिश्तेदारों का दिल
Consumer Rights Day पर सरकार ने लॉन्च किए 3 नए मोबाइल ऐप, ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited