अब इस कंपनी में होगी 9,000 लोगों की छंटनी, चेयरमैन बोले ‘ये तो बस ट्रेलर’

Credit Suisse को हाल ही में UBS Group ने खरीद लिया है और अब दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद चेयरमैन ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है. अभी 9,000 लोगों को Layoff किया जाएगा, वहीं इसके कई गुना लोग नौकरी गंवाएंगे.

अभ आंकड़ गुन कर्मचार अपन नौकर गंवान वाल है.

मुख्य बातें
  • क्रेडिट सुइस में बड़ी छंटनी तय
  • 9,000 कर्मचारियों का होगा लेऑफ
  • हजारों अन्य लोग भी गंवाएंगे जॉब

UBS Group Chairman Informs About Mass Layoff: यूबीएस ग्रुप ने अभी क्रेडिट सुइस ग्रुप का अधिग्रहण भी नहीं किया था कि यूबीएस के चेयरमैन कोम केलहर बड़ी संख्या में छंटनी की ओर इशारा किया है. उनकी मानें तो सबसे पहले 9,000 लोगों को बर्खास्त किया जाएगा और ये फिलहाल ट्रेलर है, असली पिक्चर अभी बाकी है. कंपनी खुदको डूबने से बचाने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. इस मामले की नजदीक से जानकारी रखने वाले एक शख्स की मानें तो 9,000 कर्मचारियों से तो शुरुआती होगी, अभी इस आंकड़े के कई गुना कर्मचारी अपनी नौकरी गंवाने वाले हैं.

संबंधित खबरें

कई हजार कर्मचारी गंवाएंगे नौकरी

संबंधित खबरें

इन दोनों कंपनियों के मर्ज हो जाने पर इस ग्रुप में अब लगभग सवा लाख कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं यूबीएस के चेयरमैन कोम केलेहर जल्द ही उस आंकड़े का खुलासा किया जाएगा जितने लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 2027 तक कंपनी की सालाना लागत में 8 बिलियन डॉलर की बचत का लक्ष्य बनाया गया है. ये पिछले साल क्रेडिट सुइस के कुल खर्च का आधा अमाउंट है.

संबंधित खबरें
End Of Feed