नहीं होना चाहते साइबर स्कैम का शिकार तो जान लें ठगी के नए तरीके, अपराधियों ने खुद बताई ठगने की पूरी प्रोसेस

Online Scam Alert: फरीदाबाद के एक व्यक्ति को फर्जी ऐप्स के माध्यम से शेयरों में निवेश करने के लिए प्रेरित करके घोटालेबाजों ने 7.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने फेसबुक यूज करते समय एक शेयर बाजार निवेश लिंक पर क्लिक किया था, जिसके बाद उसे आईसीआईसीआई आईआर टीम (57) नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था।

(Image Source: iStock)

Online Scam Alert: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है कि कैसे साइबर अपराधियों ने नए निवेशकों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें 25 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया। ईडी की एक टीम ने पिछले महीने साइबर निवेश धोखाधड़ी रैकेट पर कार्रवाई की थी। नए और संभावित निवेशकों को शेयर बाजार में लाने और उनकी संपत्ति हड़पने के आरोप में बेंगलुरु से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पिछले महीने हुईं गिरफ्तारियां

ईडी के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए चार लोगों में साइबर निवेश घोटाले से संबंधित मामले में शशि कुमार एम. (25), सचिन एम. (26), किरण एस.के. (25) और चरण राज सी. (26) शामिल हैं। कई स्थानों पर सिलसिलेवार तलाशी और छापेमारी के बाद पिछले महीने गिरफ्तारियां की गईं। ईडी टीम ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस सहित विभिन्न आपत्तिजनक कंटेंट जब्त किया था। अब तक, उसने साइबर निवेश घोटाले में 25 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध आय का पता लगाया है।

ऐसे करते थे साइबर स्कैम

इन साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली में भोले-भाले निवेशकों से संपर्क करना और उन्हें नकली और धोखाधड़ी वाले ऐप्स के माध्यम से शेयर बाजारों में निवेश करने के लिए प्रेरित करके उनकी मेहनत की कमाई को ठगना शामिल था। उनका संचालन भी किसी विशेष राज्य तक सीमित नहीं था, बल्कि उनका नेटवर्क कई क्षेत्रों तक फैला हुआ था।
End Of Feed